लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई पूरी, आज भी नहीं मिली बेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज भी जमानत नहीं मिली. झारखंड हाईकोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुना दिया है. लालू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा. बता दें कि, लालू यादव पर चार मामले दर्ज थे, जिनमें से 3 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी. वहीं आज झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाले को लेकर सुनवाई हुई. आज कयास लगाये जा रहे थे कि आज उन्हें जमानत मिल सकती है, लेकिन आज भी उन्हें जमानत नहीं मिली.

आपको यह भी बता दें कि, लालू यादव को CBI कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. वहीं लालू यादव के वकील का कहना है कि लालू यादव ने इस मामले में आधी सजा काट ली है और उस मुताबिक अब उन्हें बेल मिलनी चाहिए. वहीं लालू यादव की जमानत याचिका का सीबीआई की तरफ से विरोध किया गया है. सीबीआई का कहना है कि लालू प्रसाद ने आधी सजा नहीं काटी है. लालू यादव की आधी सजा काटने में अभी 2 महीने और बाकी है. इस वजह से उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए.

वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और लालू यादव को अभी जेल से बाहर निकलने के लिए 2 महीना और इंतजार करना होगा. वहीं दूसरी तरफ पूरे लालू यादव के परिवार को पूरी उम्मीद थी कि आज लालू यादव को बेल मिल जाएगी और वे काफी उत्साहित थे, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद राजद नेता के साथ लालू परिवार भी मायूस हो गया.

Share This Article