कोयला तस्करों और अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल : एसपी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में कोयला तस्करों और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी है। अवैध कारोबार में अगर पुलिस पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई जाएगी तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। यह बात शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी प्रभात कुमार ने कही। एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस लाइन में एक नए सलून का उद्घाटन किया। इसके बाद उनके द्वारा पैंथर टीम, पेट्रोलिंग टीम और हाईवे पेट्रोलिंग पर ड्यूटी करने वाले पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। एसपी ने कहा कि हर माह यह समीक्षा होती है। इस माह भी कोयला तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग टीम 24 घंटे काम करती है। पैंथर के जवान भी लगातार गश्त लगाते हैं। लेकिन पेट्रोलिंग टीम की गाड़ियां हर दिन एक ही जगह पर जाकर खड़ी हो जाती है। उन्हें एक जगह पर 15 मिनट से अधिक समय नहीं बिताएं। हाईवे पर भी लगातार गस्ती होनी चाहिए। पैंथर के जवानों को भी हर गली मोहल्ले में गश्त लगाने का निर्देश एसपी ने दिया है।
अपराध की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को करें सूचित
एसपी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी अपराध की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को सूचित करें। इससे उन्हें एक पूरा बैकअप प्लान मिलेगा। विशेष टीम बनाकर कोयला तस्कर, अवैध शराब कारोबारी व अन्य अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में अपराधियों के साथ संलिप्त पुलिस कर्मियों को भी जेल भेजा जा चुका है। लेकिन पिछले 6 माह में दर्जनों अवैध शराब कारोबारियों और कोला तस्करों को भी पकड़ा गया है। यह सब बेहतर कोआर्डिनेशन से ही संभव हो पाया है। मौके पर एसडीपीओ अनुज उरांव, सार्जेंट मेजर मंसू गोप, सार्जेंट किशोर कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, सब इंस्पेक्टर हरनारायण साह, गोमा बनारा, शंभू दास, अनिल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Share This Article