बेगूसराय : बाढ़ से विस्थापित 58 परिवारों को डीएम ने पुनर्वास के लिए जमीन का पर्चा दिया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 40-50 वर्षों से गुप्ता लखमीनिया बांध किनारे बसे 58 परिवारों को आज डीएम के द्वारा पुनर्वास के लिए जमीन का पर्चा दिया गया। बाढ़ से विस्थापित ये परिवार सालों से बांध किनारे झोपड़ी बनाकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। अब इनको सरकार के द्वारा जमीन आवंटन किया गया है। दरअसल 2019 में बाढ़ के दौरान बेगूसराय डीएम जब क्षेत्र का भ्रमण कर रहें थे तभी इन लोगों ने डीएम से पुनर्वास की मांग की थी. जिसके बाद डीएम के पहल पर अब इन लोगों को पुनर्वास के लिए बासगीत का पर्चा दिया गया है।

तेघड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में डीएम ने सभी लाभुकों को जमीन का पर्चा दिया है। जमीन आवंटन होने से इन परिवारों के बीच अब खुशी देखी जा रही है। दरअसल तेघड़ा प्रखंड के बरौनी दो पंचायत के वख्तर स्थान के पास दर्जनों परिवार गंगा कटाव से पीड़ित होकर बांध किनार रह रहे थे। लाभुकों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद अब जाकर इन लोगों को बासगीत का पर्चा दिया गया है जिससे यह काफी खुश हैं बांद किनारे रहने के दौरान कितने लोगों की मौत हो गई लेकिन आज तक इन लोगों को जमीन का पर्चा नहीं मिला था लेकिन अब मिला है जिससे काफी खुश है।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बाढ़ के समय लोगों ने पुनर्वास की मांग की थी जिसके बाद सीओ को आदेश दिया गया और जमीन की व्यवस्था की गई अब 58 परिवारों को बासगीत का पर्चा दिया गया है । इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जो लोग भूमिहीन हैं वे लोग सीओ के यहां आवेदन करें और ताकि जांच कर वैसे भूमिहीनों को भी सरकार द्वारा पुनर्वास की व्यवस्था की जा सके।

Share This Article