सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा में बड़ी टूट हो गयी है. दरअसल, लोजपा के करीब 200 नेता जदयू में शामिल हो गए हैं. इसी के साथ लोजपा में अब हलचल मच गयी है. जानकारी के मुताबिक, लोजपा नेता अपनी पार्टी के संचालन से नाखुश थे, जिसके बाद उन सभी ने जदयू का दामन थाम लिया है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने उन सभी नेताओं को पार्टी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण करवाई है.
खबर की माने तो, जिन-जिन नेताओं ने जदयू का दामन थामा है उनमें कई तो ऐसे नेता हैं जो पार्टी के स्थापित होने के समय से ही उनके साथ थे, लेकिन अब उन्होंने लोजपा का दामन छोड़ जदयू की सदस्यता को ग्रहण कर लिया है. बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वहीं बिहार में अपराध को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना भी साधा था. वहीं अब लोजपा के नेताओं के जदयू में शामिल होने के बाद सियासत में हलचल मची हुई है.