सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में अपराध अब तक कायम है. प्रशासन के इतनी मशक्कतों के बाद भी अपराध पर विराम लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मामला मुंगेर जिला है, जहां एक महिला बैंककर्मी के ऊपर फायरिंग की गयी है. यह घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी हॉट रोड जलालाबाद की है. जहां अपराधी आसानी से अपने मनसूबे में कामयाब होकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान असरगंज जलालाबाद बंधन बैंक कर्मी (25 वर्ष) मोनिका कुमारी के रूप में हुई है. दरअसल, वह अपने घर से बाहर दूध लाने के लिए निकली थी जिसके बाद पहले से ही मौके पर घात लगाये हुए अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बाद किसी तरह आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इसके बाद महिला के बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल, अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.