महंगाई की पिच पर पेट्रोल का शतक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खेला क्रिकेट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देशभर के साथ ही बिहार में भी पट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। जिसको सीतामढ़ी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अनोखे ढंग से इसका विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहर के मेहसौल चौक स्थित बीच सड़क पर क्रिकेट खेल विरोध किया है। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष मो शम्स शहनवाज ने कहा कि प्रीमियम पेट्रोल पहले ही 100 के आंकड़े के पार चल रहा है, जबकि सादा पेट्रोल भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

एक ओर जहां सरकार ने देश से महंगाई दूर करने की बात कही थी, जब कि पेट्रोल मूल्य में शत लगा सरकार ने साफ कर दिया है कि किस तरह देश की जनता को वर्तमान सरकार ने छलने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से लगातार आम आदमी पर इसकी मार पड़ रही है। आज सड़क पर क्रिकेट खेल कर आज युवा कांग्रेस केंद्र सरकार को अगाह कर रही है कि जिस तरह पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है, तो आने वाले दिन में लोगो को अपनी गाड़ी अपने घरों में लगानी पड़ेगी और सड़क सिर्फ खेलने के लिए रह जायेगा।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article