20 अप्रैल तक तैयार हो जायेगा बोर्ड का रिजल्ट.

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईवडेस्क : बिहार बोर्ड के अनुसार अगले दो दिनों में मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा.बोर्ड के अनुसार  सारे प्रश्न सिलेबस से पूछे गए हैं इसलिए गणित में कोई अलग से अंक नहीं मिलेगा. छात्र अपना  रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है  कि गणित विषय की परीक्षा को लेकर छात्रों ने बवाल काटा था.उनका आरोप था कि सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए हैं. पटना, मुंगेर और पूर्णिया जिला में लगभग सात हजार उत्तरपुस्तिकाओं के  मूल्यांकन का काम अभी शेष है .बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से मिल रही सुचना के अनुसार मूल्यांकन के साथ मार्क्‍स की स्कैनिंग भी चल रही है और अबतक  50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न के ओएमआर की स्कैनिंग भी की जा चुकी है. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के आंसर माध्यमिक शिक्षा द्वारा तैयार कर लिए गए हैं और  20 अप्रैल तक स्कैनिंग के साथ रिजल्ट संबंधित सारे काम कर लिये जायेंगे.

इंटर में मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हुआ था और अभीतक  50 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बचा है.अंग्रेजी में शिक्षकों की कमी होने से मूल्यांकन कार्य धीरे धीरे चल रहा है .लेकिन मात्रिक का मूल्यांकन बिलम्ब से यानी  16 मार्च से शुरू होने के बावजूद रिजल्ट  20 अप्रैल तक तैयार हो जाने की संभावना है.

Share This Article