सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. तेजस्वी यादव बिहार की विधि व्यवस्था तो कभी अपराध के मामलों में अक्सर तंज कसा है और हमला किया है. वहीं अब बिहार में कोरोना टेस्ट के दौरान हुए खुलासे को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है. तेजस्वी यादव इन दिनों कोरोना टेस्ट में हुए फर्जीवाड़े को लेकर हमलावर बने हुए है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार पर बिहार में हुए घोटाले को लेकर कहा कि, “आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, अब तो बता दीजिए बिहार में कागजों पर हुए 2 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट में कितने फीसदी फर्जी टेस्ट थे? 70-80% या उससे भी अधिक? बिहार में सरकार द्वारा सत्यापित अब तक हुए 63 घोटालों में आपकी कोई भूमिका ही नहीं है. है ना? सब घोटाले भूतों ने किए?”
आदरणीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, अब तो बता दिजीए बिहार में कागजों पर हुए 2 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट में कितने फीसदी फर्ज़ी टेस्ट थे? 70-80% या उससे भी अधिक?
बिहार में सरकार द्वारा सत्यापित अब तक हुए 63 घोटालों में आपकी कोई भूमिका ही नहीं है। है ना? सब घोटाले भूतों ने किए? pic.twitter.com/r7o266aZJ2
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2021
नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर के जरिये नीतीश कुमार पर बिहार में हुए घोटाले को लेकर एक पर एक सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने इंडियन एक्सप्रेस द्वारा कोरोना टेस्ट में हुए फर्जीवाड़े की खबर को सबके सामने रखा था. वहीं मनोज झा के द्वारा फर्जीवाड़े के मामले को संसद में भी उठाया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए जमुई के सर्जन और कई अधिकारियों को बर्खास्त भी किया गया था.