सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ है.ट्रक से हुई टक्कर में ई रिक्शा के उड़े परखच्चे उड़ गए हैं.इस दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. ये सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों को लेकर ई-रिक्शा आ रहा था. इस घटना में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है और आरोपी ट्रक चालक हुआ फरार हो गया है..
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसे बाद में नवादा पुलिस ने क्रेन के जरिये निकाला. घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौजूद किसी भी शख्स को संभलने का जरा भी मौका मिला.
नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप काली मंदिर मोड़ के समीप हुई इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. हादसा ट्रक एवं ई-रिक्शा की सीधी टक्कर के दौरान हुआ जिसमें मौके पर ही कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक बच्चा समेत दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
सभी मृतक एवं घायल लोग ट्रक के नीचे एवं ई रिक्शा में दब गए. स्थानीय लोग एवं एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा उन्हें निकाला गया और सभी को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में घायल लोगों के अनुसार पटना से वो बस स्टैंड से ई रिक्शा लेकर अपने घर तीन नंबर स्टैंड जा रहे थे. रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद जोरदार टक्कर हुई और कुछ समझ नहीं आया.