नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सैट का एक जवान शहीद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के समीप मंगलवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस घटना में सेरेंगदाग थाना में प्रतिनियुक्त सैट का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल जवान दुलेश्वर परास को गंभीर अवस्था में हेलीकॉप्टर से रांची स्थित खेलगांव के हेलीपैड लाया गया और वहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर उसे गुमला जिले के पैतृक गांव में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

इससे पहले मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा सड़क में बिछाये गये आईईडी ब्लास्ट में जवान का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने दुंदरु मैदान की घेराबंदी करते हुए जवान को वहां पर सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया,बाद में रांची से हेलीकॉप्टर भेज कर घायल जवान को राजधानी लाया गया, लेकिन खून काफी बह जाने के कारण उसकी जान नहीं बचायी जा सकी।

बताया जा रहा है कि जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान में निकले हुए थे। इस अभियान में सेरेंगदाग थाना के सैट के जवान भी शामिल थे। जवान जैसे ही दुंदरु जंगल के समीप पहुंचे, अभियान में शामिल सैट के एक जवान का पैर आईआईडी के ऊपर पड़ गया। जिससे ब्लास्ट हो गया। इस घटना में जवान का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। शहीद जवान 30वर्षीय दुलेश्वर परास गुमला जिले के कटिंबा गांव का रहने वाला है।

Share This Article