बिहार में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम, तो सीएम ने जाहिर की चिंता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता की परेशानी बढ़ गयी है. जहां आम जनता इसे लेकर चिंतित है तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. वहीं आज सरस्वती पूजा के दिन मीडिया से मुखातिब हुए और सभी को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा सीएम नीतीश से पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम को लेकर भी प्रश्न किया.

उसपर नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, फिलहाल तो पेट्रोल और डीजल के दाम बढे हुए है. अगर इसमें बढ़ोतरी ना हो तो अच्छा रहेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, मैं तो खुद ही इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करता हूं. साथ ही उन्होंने दूसरों को भी इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करने की बात कही. बता दें कि, ऑटो भाड़े में भी 20 से 30 फीसदी की वृद्धि कर दी गयी है.

बता दें कि, नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं. उन्होंने बिहार में शराबबंदी में बरते जा रहे लापरवाही पर कड़ा एक्शन लिया है. शराबबंदी लागू होने के बावजूद इसकी तस्करी जारी है और पुलिस भी कई बार इस मामले में पकड़े गए हैं. नीतीश कुमार ने मद्य निषेध विभाग की बैठक की और इस मामले में पुलिस वाले के पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल बर्खास्त करने का निर्देश दिया है.

Share This Article