सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना ने रेलवे और विमान सेवा पर बहुत ज्यादा असर डाला है. जहां रेलवे स्पेशल के नाम से ट्रेनों को चला रही है. वहीं विमान सेवाओं को अधिक तवज्जोह दी जा रही है. शायद इसी का परिणाम है कि राजधानी पटना का LNJP एयरपोर्ट देश के उन हवाई अड्डों में शामिल हो गया है जहां से सूरत के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान मिलेगी.
सूरत-पटना के बीच स्पाइस जेट की सीधी विमान सेवा 22 फरवरी से शुरू हो रही है. अब तक पटना से सूरत के लिए सीधी उड़ान नहीं होने से नौ से दस घंटे का समय लग जाता था. नई सेवा शुरू होने से हवाई यात्री ढाई घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे. साथ ही यात्रियों के किराए में 25 से 50 प्रतिशत से अधिक की बचत होगी.
सूरत एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से ट्वीट कर इस नई विमान सेवा की जानकारी दी गई है. सूरत से यह विमान 3:30 बजे उड़ान भरने के बाद पटना एयरपाेर्ट पर शाम 5:50 बजे आएगा, यानी पटना से सूरत का सफर 2 घंटे 20 मिनट का हाेगा. पहले सूरत जाने के लिए पटना के यात्रियाें काे काेलकाता या दिल्ली जाना हाेता था फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा लेनी पड़ती थी. इस तरह पटना से काेलकाता हाेते हुए सूरत जाने में करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगता था. वैसे स्पाइस जेट की अभी सूरत से पटना के लिए एक फ्लाइट थी, लेकिन वापसी में यह काेलकाता तक ही जाती है.