जम्मू कश्मीर के आतंकियों का बिहार से कनेक्शन, पुलिस की टीम कर रही जांच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जम्मू कश्मीर के आतंकियों का बिहार से जुड़े होने की खबर के बाद पूरे पुलिस मुख्यालय में हलचल मच गयी है. दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि, कश्‍मीर के आतंकी बिहार से हथियारों की खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इन हथियारों के जरिये पूरे भारत पर हमला करने की साजिश रची जा रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक, बिहार के डीजीपी का कहना है कि, बिहार से अब तक सात पिस्टल आतंकियों को सप्लाई होने का खुलासा हुआ है.

खबर की माने तो, डीजीपी ने यह दावा कुछ पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर किया है. वहीं इस मामले में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल का कहना है कि, इस खुलासे के बाद वे लगातार जम्मू कश्मीर के डीजीपी के संपर्क में हैं. इसके साथ ही पूरी ATS की टीम इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और हर तरह की जानकरी इकट्ठा करने में लगी हुई है.

Share This Article