गिरिडीह : यात्री बस में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लूट 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: निमियाघाट थाना इलाके में मधुपुर के समीप नकाबपोश अपराधियों ने यात्री बस में सवार जेवर व्यवसाई अभय कुमार को दिनदहाडे गोली मारकर  जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना रविवार सुबह की है। घटना के बाद दयाल बस के चालक ने घायल अभय कुमार को डुमरी के मीना अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां व्यवसायी की मौत हो गई। प्रतयक्षदशियो के अनुशार अपराधियों ने अभय कुमार को काफी नजदीक से गोली मारी। घटना के वक़्त बस में कई और भी यात्री सवार थे। लेकिन नकाबपोश अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देख कर यात्रियों को घटना का विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई। लिहाज़ा, यात्रियों से भरे बस में अपराधी घुसे और अभय को दिनदहाडे गोली मार दिया। अभय कुमार बिहार के नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है और अपने एक दोस्त की शादी का सामान कोलकाता से खरीद कर दयाल बस से वापस नवादा लौट रहा था।
जानकारी के अनुशार मृतक अभय नवादा के बड़े जेवर कारोबारी का बेटा था।
इधर कोलकाता से लौटने के दौरान यात्रियों से भरा बस जब निमियाघाट थाना के मधुपुर के समीप पहुंचा। तो पहले से घात लगाए कई नकाबपोश अपाराधि बस में सवार हो गए और सभी यात्री के सामान जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों को अभय के पास शादी से जुड़ा महंगे कपड़े और कई सामान लेकर चलते बने। जानकरी मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस भी पहुंची। और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Share This Article