सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबरदस्त भड़क गए है. तेजप्रताप यादव ने यह तक कह डाला कि, जगदानंद जैसे लोगों की वजह से ही आज लालू प्रसाद की तबियत ख़राब बनी हुई है.
साथ ही तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि, पार्टी अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो जनता के बीच का हो. अभी स्थिति ये आ गई है कि पार्टी के एमएलए को भी मिलने के लिए अर्जी देनी पड़ती है. ऐसे आम जनता का क्या होगा? उन्होंने यह भी कहा कि, अभी स्थिति ये आ गई है कि पार्टी के एमएलए को भी मिलने के लिए अर्जी देनी पड़ती है. ऐसे आम जनता का क्या होगा?
तेजप्रताप ने यह भी कहा कि, मैं हसनपुर से राजद विधायक हूं, पिछले एक घंटे से पार्टी कार्यालय में हूं, लेकिन वो मुझे रिसीव तक करने नहीं आते. आपको बता दें कि, तेजप्रताप यादव इन दिनों लालू यादव की रिहाई को लेकर कैंपेन करने में लगे हुए हैं. उन्होंने आजादी पत्र को जारी करते हुए लालू यादव को रिहा कराने की कोशिश कर रहे हैं.