सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में दिन-प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी बेलगाम होकर अपने मनसूबे में आसानी से कामयाब भी हो रहे हैं. इसी क्रम में खबर है बिहार के भागलपुर जिले की जहां अपराधियों ने आरजेडी नेता के भाई पर फायरिंग कर दी गयी है. वहीं यह मामला रोडरेज से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर की माने तो, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के बड़े भाई रामजी यादव बेटी की शादी का सामान खरीद कर भागलपुर से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में सरदारपुर काली स्थान के पास कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. इतने में रामजी यादव के बेटे आशीष ने उक्त लोगों को साइड देने को कहा, तभी वे उनसे उलझ गये और उनमें से एक पंकज नाम के व्यक्ति ने पास से हथियार निकाल कर गोली चला दी.
जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसी के साथ दूसरी तरफ जदयू नेता पर हमला करने की भी खबर है. अपराधियों ने जदयू नेता के गर पर गोलीबारी की और बम पटक कर भाग गए. फिलहाल, पुलिस को दोनों घटनाओं की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.