दांत में तेज दर्द की शिकायत पर वह बैरिया स्थित डॉ. ओम गोस्वामी के निजी नर्सिंग होम में पहुंची. डॉक्टर की सलाह पर एक दांत निकलवाने पर संगीता देवी राजी हो गई.फिर डॉक्टर चार दांत निकालने की बात करने लगा. दर्द से मरीज तड़प रही थी और उसकी गर्दन पकड़ कर डॉक्टर छेनी और हथौड़ी से दांत निकाल रहे थे. फिर क्या था आखिरकार दांत निकलते निकलते बेड पर ही संगीता की जान निकल गई .
सिटी पोस्ट लाईव : अगर आपके दांत में समस्या हो तो डॉक्टर के पास जाने से पहले हो जाइए सावधान ! पटना के डेंटिस्ट आपके छेनी हथौड़े से आपके दांत निकाल सकते हैं. पटना जिले के फुलवारीशरीफ के संपतचक के बैरिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.एक डॉक्टर ने दांत उखडवाने पहुंची एक महिला के दन्त ऐसे निकाले जिसकी तस्वीर देख आप बेहोश हो जायेगें.डॉक्टर ने महिला का दांत छेनी –हथौड़े से ऐसे निकाला के ,महिला की जन ही निकल गई. पुलिस के अनुसार छेनी हथौड़ी से दांत निकालने वाला झोला छाप डॉक्टर महिला की मौत के बाद शव को बेड पर ही छोड़कर फरार हो गया.
आये थे दांत निकलवाने और निकल गई मरीज की जान तो परिजन आपे से बाहर हो गए .मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची .महिला की लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया .थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरभंगा निवासी प्रमोद राय की पत्नी संगीता देवी अपने मायके गर्दनीबाग के सरिस्ता बाद अपने पिता नगीना राय के घर आई हुई थी. तीन दिन पहले वह अपने अब्दुल्लाचक निवासी मामा लाला राय के घर आई थी. दांत में तेज दर्द की शिकायत पर वह बैरिया स्थित डॉ. ओम गोस्वामी के निजी नर्सिंग होम में पहुंची. डॉक्टर की सलाह पर एक दांत निकलवाने पर संगीता देवी राजी हो गई.फिर डॉक्टर चार दांत निकालने की बात करने लगा. दर्द से मरीज तड़प रही थी और उसकी गर्दन पकड़ कर डॉक्टर छेनी और हथौड़ी से दांत निकाल रहे थे. फिर क्या था आखिरकार दांत निकलते निकलते बेड पर ही संगीता की जान निकल गई .मरीज की मौत होते ही शव को बेड पर छोड़कर डॉ. ओम गोस्वामी फरार हो गए.