से लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक पद से हटने के बाद आईपीएस एम.वी. राव ने कहा कि वे उनसभी का आभारी है, जिन्होंने उन्हें डीजीपी के रूप अपनी भूमिका में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। एमवी राव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि वे ऐसे लोगों का आभारी है, जो उन्हें सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उन लोगों का भी आभारी है, जिन्होंने उन्हें मजबूत बनाने के लिए जहर उगला। गौरतलब है कि होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के डीजीपी के साथ ही एमवी राव पिछले 11 महीने से झारखंड पुलिस महानिदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में थे।

यूपीएससी की ओर से तीन बार नाम लौटाने के बाद राज्य सरकार ने एमवी राव से डीजीपी का प्रभार वापस ले लिया। उनकी जगह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को नया डीजीपी बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश सिंह बनाम भारत और अन्य के मामले में निर्णय लेते हुए राज्य में प्रभारी डीजीपी बनाये जाने पर रोक लगा रखी है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार के लिए लंबे समय तक एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाये रखना मुश्किल हो रहा था।

Share This Article