सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान शैक्षिक सत्र से हाईस्कूल विहीन पंचायतों में 9वीं की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 32916 पद सृजित किये थे। ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद होने की वजह से विभाग ने हाल ही संकल्प जारी कर केन्द्र और राज्य सरकार के स्कूलों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को इन स्कूलों में संविदा पर नियोजित करने का निर्णय लिया है।
विभाग इसके साथ यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर नियोजित होने के पूर्व शपथ देना होगा। उनसे लिये जाने वाले शपथ पत्र में यह वचनबद्धता दर्ज होनी चाहिए कि वे इस नियोजन को लेकर भविष्य में कोई अन्य दावा नहीं करेंगे। हालांकि, ऐसे शिक्षकों के कार्य असंतोषजनक होने पर एक माह पूर्व सूचना देकर या एक माह का मानदेय देकर उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संविदा पर हाईस्कूल व प्लस टू में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवानिवृत्त शिक्षकों को रखे जाने को लेकर संकल्प तो जारी कर दिया गया है लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि इनके नियोजन की कार्रवाई कब आरंभ होगी। अच्छी बात यह है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर रखे जाने के लिए पहली बार राज्य स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। राज्य मुख्यालय से ही विज्ञापन भी जारी होगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों को आवेदन में पदस्थापन के लिए इच्छित जिले की जानकारी देनी होगी।