सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. आये दिन अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं और पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर गोपालगंज की है, जहां एक युवक ऊपर फायरिंग की गयी है. इस फायरिंग के दौरान चली गोली युवक के गले में ही अटक गयी, जिसके बाद युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना नगर थाना के श्याम सिनेमा रोड की है. जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुआ है. उसके पिता अशोक मांझी एक अस्पताल में कम्पाउण्डर हैं. सत्येन्द्र कुमार अपने घर के बाहर ही पड़ोसियों से बात कर रहा था. उसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. जिसके बाद युवक के गले में ही गोली अटक गयी.
घटना के बाद किसी तरह आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक का काफी खून गिर जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को मौके से कुछ खोखे भी बरामद हुए है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.