सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को लेकर आज सुनवाई होने वाली है. लालू यादव की झारखंड हाईकोर्ट में आज 12 बजे सुनवाई होने वाली है. अगर आज उन्हें जमानत मिलती है तो, वे आज जेल से बाहर आ सकते हैं. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई होने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, इस सुनवाई में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल कैद की सजा सुनायी है. वहीं मामले में सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू प्रसाद ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं। चार मामलों में उन्हें सजा मिली है. तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गयी है। एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई जारी है.
पिछली दफा लालू यादव के पक्ष से आधी सजा को काटने को लेकर किसी तरह का दस्तावेज पेश नहीं किया गया था. जिसके बाद आज यानी 12 फरवरी तक का समय दिया गया था. बता दें कि, लालू यादव फिलहाल दिल्ली AIIMS में इलाजरत हैं. वहीं उनकी रिहाई के लिए लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिये आजादी पत्र की मुहीम चलायी गयी है.