दरअसल ईन दिनों मनु महाराज के तमाम कोशिशों के वावजूद पटना जिले में अपराध का ग्राफ नीचे नहीं उतर रहा. थानेदार मनु महाराज के सारी मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं. कोई थानेदार अपराधियों से निबटने की बजाय आम जनता को ही लतिया रहा है तो कोई शराब माफिया से मिलकर कमाई करने में जुटा है.कोई महिला से छेड़खानी कर रहा है तो कोई किसी गरीब महिला को न्याय दिलाने के बदले सेक्सुअल फेवर मांग रहा है . जब टीम ही उलटी दिशा में जा रही हो तो कप्तान सीधी दिशा में जाकर कैसे किला फतह कर सकता है. थोड़ी बहुत जो प्रतिष्ठा पटना पुलिस की बची हुई है , उसकी वजह है मनु महाराज का दिन रात बहनेवाला पसीना .
सिटी पोस्ट लाईव :” ठीक से अपना काम करो .क्राइम कण्ट्रोल करो ,डिटेक्ट करो और अच्छी जगह पाओ .पीपुल फ्रेंडली बनो .लोगों से प्यार से मिलो.प्यार से उनकी सुनो “ ,ये किसी संत का प्रवचन नहीं है और न ही गुरु जी का क्लास रूम .जी हाँ,ये पटना के एसएसपी मनु महाराज का क्लास है .और छात्र बने हैं वो थानेदार जिनसे अपराधी कम जनता ज्यादा डरती है.जिनके नाम से शरीफ लोगों की पतलूनें गीली हो जाती हैं ,अपराधी बेख़ौफ़ रहते हैं.इनको ठीक करने के लिए मनु महाराज का यह क्लास शुरू हुआ है जो अगले तीन दिनों तक चलेगा .250 थानेदारों को मनु महाराज थानेदारी का वसूल सिखायेगें .
दरअसल ईन दिनों मनु महाराज के तमाम कोशिशों के वावजूद पटना जिले में अपराध का ग्राफ नीचे नहीं उतर रहा. थानेदार मनु महाराज के सारी मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं. कोई थानेदार अपराधियों से निबटने की बजाय आम जनता को ही लतिया रहा है तो कोई शराब माफिया से मिलकर कमाई करने में जुटा है.कोई महिला से छेड़खानी कर रहा है तो कोई किसी गरीब महिला को न्याय दिलाने के बदले सेक्सुअल फेवर मांग रहा है . जब टीम ही उलटी दिशा में जा रही हो तो कप्तान सीधी दिशा में जाकर कैसे किला फतह कर सकता है ? थोड़ी बहुत जो प्रतिष्ठा पटना पुलिस की बची हुई है , उसकी वजह है मनु महाराज का दिन रात बहनेवाला पसीना .लेकिन अब पसीना बहुत बह चूका है और अब मनु महाराज समझौता के लिए तैयार नहीं हैं. वो भावी थानेदाओं का क्लास ले रहे हैं ताकि अपराध पर नियंत्रण के लिए थानेदारों की एक नयी टीम तैयार की जा सके.
पटना जिले के अलग—अलग थानों में 2009 बैच के कुल 244 सब इंस्पेक्टर्स पोस्टेड हैं. एसएसपी मनु महाराज इन्हीं 244 सब इंस्पेक्टर्स में से भविष्य के थानेदारों की तलाश कर रहे हैं. इनके अंदर की छिपी प्रतिभा को वो निखारना चाहते हैं. पटना जिले के थानों में थानेदार वैसे ही पुलिस वालों को बनाने की कवायद चल रही है, जिनमें क्राइम पर कंट्रोल पाने का माद्दा हो. जो पीपुल फ्रेंडली हों . अभी से ही पटना जिले के थानों के लिए भविष्य के थानेदारों की पहचान करने में एसएसपी मनु महाराज जुट गए हैं.
शनिवार को पहला क्लास हुआ. जिसमें 244 में से 50 सब इंस्पेक्टर्स शामिल हुए. इसी तरह सब इंस्पेक्टर्स की एक बैच हर दिन एसएसपी से मुखातिब होगी. ये सिलसिला अगले दो—तीन दिनों तक चलेगा. सभी को खास तौर पर टास्क भी दिया जा रहा है. जिसे तय समय पर पूरा करने वाले सब इंस्पेक्टर्स को एसएसपी की ओर से रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. और फेल हुए तो लतियाकर थाने से बेदखल किया जाएगा. मनु महाराज का यह क्लास तीन दिनों तक चलेगा .ढाई सौ से ज्यादा थानेदार मनु महाराज की परीक्षा से गुजरेगें .ढाई सौ में से केवल दो दर्जन अधिकारी थानेदार बनाने के लिए चुने जायेगें .