नक्सलियों से मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान घायल, अमेरिकन राइफल एफ-16 बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बोकारो जिले के टूटी झरना इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ 154 बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं। दोनों घायल जवान हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार सिंह और विष्णु सिंह को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान सतेंद्र सिंह के पेट में दो गोलियां लगी हैं। गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है। जबकि विष्णु सिंह को बुलेट टच करके छाती के पास से निकल गई। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। देर रात मुठभेड़ के बाद से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार, एसपी चंदन कुमार झा, डीएसपी सहित सीआरपीएफ इलाके में कैंप कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम एलआरपी में निकली हुई थी। देर रात होने के कारण पुलिस टीम टूटी झरना के पास आराम कर रही थी। इसी दौरान नक्सली दस्ता पुलिस पार्टी के सामने से गुजरने लगी। नक्सली दस्ते में 25 लाख का इनामी रिजनल कमांडर मिथिलेश यादव और जोनल कमांडर कारू यादव भी मौजूद था। पुलिस पार्टी को अचानक सामने देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग शुरू की। इसी दौरान एक नक्सली को पकड़ने के चक्कर में दो जवान घायल हो गए। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार छोड़कर भाग गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान अमेरिकन राइफल एफ-16, 15 गोली, एक मैग्जीन बरामद किया है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
Share This Article