दिल्ली से लौट कर नीतीश करेंगे ये बड़ा काम, जेडीयू और बीजेपी के बीच हो चूका है बंटवारा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों के बीच उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. वहीं अब वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे गए हैं. वहीं अब खबर है कि, नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद विधान परिषद् के लिए राज्यपाल मनोनयन की भी प्रक्रिया को पूरी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, यह प्रक्रिया मंत्रिमंडल विस्तार के पहले ही होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया था. वहीं अब इस प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गयी है. जेडीयू और बीजेपी के बीच 6-6 सीटों का बंटवारा हो चूका है. वहीं खबर यह भी है कि, BJP ने इस मनोनयन से पहले ही अपनी पार्टी के लिए एक सीट को आरक्षित कर लिया है.

खबर की माने तो, इस प्रक्रिया को बजट सत्र शुरू होने से पहले यानी कि 19 फरवरी से पहले पूरी कर देने की खबर है. दिल्ली से लौटने के बाद ही मुख्याम्नात्री इस प्रक्रिया की शुरुआत कर देंगे. वहीं बात करें मंत्रीमंडल की विस्तार की तो, कई नेता अपने विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद काफी उत्साहित हैं तो वहीं कई नेताओं में नाराजगी भी भरी हुई है.

Share This Article