फिर दिखेगा कन्हैया का जलवा, आज हो रहा किसानों के समर्थन में महापंचायत का आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कई महीनों से लापता कन्हैया कुमार एकबार फिर बिहार में लौट आये हैं. आते ही उन्होंने सरकार को घेरने की योजना भी बना ली है. बता दें आज बिहार के पूर्णिया जिले में देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया है. गुरुवार को आयोजित होने वाली इस महापंचायत में वामपंथी नेता कन्हैया कुमार समेत कई अन्य दलों के नेता शिरकत करेंगे. इस सभा में वामपंथी नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार केंद्र पर हमला करेंगे.

बता दें पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस किसान महापंचायत में कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह शामिल होंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में आयोजकों ने किसान संगठन से जुड़े अन्य बड़े नेताओं समेत किसानों के आने का भी दावा किया है.

जाहिर है विधानसभा चुनाव के बाद कन्हैया कुमार पहली बार फिर में कोई सभा कर रहे हैं. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में भी वे ज्यादा सक्रिय दिखाई नहीं दिए. अब इस महापंचायत के जरिए कन्हैया फिर सक्रिय हो रहे हैं. बिहार में लंबे अंतराल के बाद होने वाले कन्हैया कुमार के इस कार्यक्रम पर सभी की निगाहें हैं.

Share This Article