सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कैबिनेट में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण का विभाग संभालने वाली लेसी सिंह के ऊपर बिहार पुलिस से रिटायर्ड आईजी (IG) अमिताभ दास ने बड़ा आरोप लगाया है. अमिताभ दस ने DGP एसके सिंघल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लेसी सिंह के घर पर AK47 मौजूद होने की पक्की खबर की बताया है. इस लेटर के के बाद से सियासत में तहलका मच गया है.
बता दें कि, लेसी सिंह ने कल ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के रूप में पद ग्रहण किया था. अमिताभ दस ने लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, लेसी सिंह ने नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश सरकार में मंत्री बनीं लेसी सिंह के ठिकानों पर AK-47, AK-56 और SLR जैसे अत्याधुनिक हथियार छिपाकर रखे गए हैं. इसके बारे में उनके पास पक्की सूचना है। पुलिस को जल्द से जल्द लेसी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी करनी चाहिए, उन ठिकानों को पूरी तरह से खंगाला जाना चाहिए। देर किए जाने पर ये हथियार नेपाल भेजे जा सकते हैं.
लेटर में लेसी सिंह के पति बूटन सिंह का जिक्र किया गया है और उन्हीं की वजह से लेसी सिंह के घर पर हथियार होने का आरोप लगाया है. लेटर में कहा गया कि, लेसी सिंह का पति बूटन सिंह पूर्णिया का कुख्यात अपराधी था. सीमांचल इलाके का आतंक था. बूटन सिंह के ऊपर हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध के करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. इसके बावजूद बूटन सिंह समता पार्टी का पूर्णिया जिलाध्यक्ष था.
साथ ही कहा कि, साल 2000 के अप्रैल में अपराधियों ने ही बूटन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बूटन सिंह नीतीश कुमार का काफी अच्छा दोस्त था. बता दें कि, इससे पहले मेवालाल चौधरी पर भी आरोप लगाया गया था. जिसके बाद उनसे मंत्री पद के पद से कुछ ही घंटों के अन्दर बेदखल कर दिया गया था.