शाहनवाज ने उद्योग मंत्री का उठाया जिम्मा, बोले- उद्योगों का जाल फैलाने के लिए गंगा को बना देंगे समुद्र

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कैबिनेट का विस्तार आखिरकार कल कर दिया गया है. वहीं सभी नेताओं के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. वहीं बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग दिया गया है. शाहनवाज हुसैन ने आज अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया गया और वे काफी उत्साहित दिखे.

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, वह बिहार में आने वाले उद्योगपतियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे. वह बड़े-बड़े निवेशकों को बिहार में उद्योग को लाने का आग्रह करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग को लेकर बड़ी संभावनाएं है. इसके साथ ही उन्होंने उद्योग के साईट के बारे में कहा कि, जो भी बिहार में उद्योगों से संबंधित राय देना चाहते हैं, वह उद्योग विभाग की साइट पर जा कर दे सकते हैं.

शाहनवाज ने यह भी कह अकि, बिहार में रोजगार को बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी उद्योग विभाग के ऊपर ही रहती है, ऐसे में मेरी पूरी कोशिश होगी कि बिहार में बड़े पैमाने पर निवेश आए. मैं पदभार ग्रहण करने के बाद अपने विभाग की समीक्षा कर रहा हूं और बहुत जल्दी बड़ा रोडमैप तैयार करूंगा. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, बिहार में उद्योग का काफी विस्तार होने वाला है. कई बेरोजगार बिहार में उद्योग क्षेत्र विकसित ना होने की वजह से पलायन कर रहे हैं. लेकिन उद्योग के क्षेत्र में अगर बिहार में अवसर मिलता है तो बेरोजगार रोजगार के लिए पलायन ना कर अपने ही शहर में काम कर सकते हैं.

Share This Article