बेगूसराय : जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सरपंच के पुत्र पर लगा आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जमीन विवाद में बीती एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव की है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के पूर्व सरपंच प्रेम कुमार के पुत्र गोपाल चौधरी पर लगाया है। परिजनों के अनुसार गोपाल चौधरी के द्वारा लंबे समय से शराब का कारोबार किया जा रहा है और वर्चस्व के लिए वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। बताया जा रहा है कि मृतक नीरज चौधरी मंगलवार की देर शाम कहीं से वापस अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान गोपाल चौधरी के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई।

आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से नीरज चौधरी की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नीरज चौधरी को मृत घोषित कर दिया। मृतक नीरज चौधरी के परिजनों ने बताया की जमीन के एक छोटे से टुकड़े को हथियाने के लिए इसके पूर्व भी गोपाल चौधरी के द्वारा नीरज चौधरी पर जानलेवा हमला किया गया था और इस संबंध में पुलिस को लिखित रूप से आवेदन भी दी गई थी। लेकिन बाद में पुलिस के द्वारा थाने से गोपाल चौधरी को जमानत देगी दी गई जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article