पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं ये चेहरे, शाहनवाज हुसैन के साथ नितिन नवीन भी शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार बनने के 84 दिन बाद आज मंत्री मंडल का विस्तार होने जा रहा है. इस बार कई ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार मंत्री बनेंगे. इन चेहरों में सबसे पहला नाम बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्र में मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन का है. बीजेपी में सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन को इस बार नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. उनके अलावा बीजेपी से जो चेहरे पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं, उनमें भाजपा के युवा नेता नितिन नवीन, सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा का नाम शामिल है.

इसके अलावा बीजेपी ने पूर्व में भी मंत्री रह चुके प्रमोद कुमार को दोबारा कैबिनेट में जगह देने का फैसला लिया है. बीजेपी की तरफ से गोपालगंज के पूर्व सांसद रहे जनक राम को भी मंत्रिमंडल में शामिल करा कर एक मैसेज देने की कोशिश की गई है. जाहिर है मंत्रीमंडल विस्तार में लगातार देरी हो रही थी. बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, जिसमें से 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं. साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं. जबकि जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी इस्तीफा दे चुके हैं और फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में करीब 21 नए लोग शामिल हो सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्‍य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था.

Share This Article