नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारिक अनवर का तंज, बोले- बेचारे होकर रह गए हैं CM.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) में हो रही देरी को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर विपक्ष हमलावर है.हालांकि सोमवार को पटना में पीएमसीएच अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर नीतीश कुमार ने बड़े ही सधे अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा कि मंत्रियों की लिस्ट जैसे ही आ जाएगी मंत्रिमंडल का विस्तार उसी दिन हो जाएगा. नीतीश मंत्रिमंडल के एक-एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्‍मेदारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार में हो रही देर को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि गठबंधन के दोनों दलों के बीच कॉन्फिडेंस और कोर्डिनेशन की कमी है. सीएम बेचारे होकर रह गए हैं और वह भाजपा के दबाव में कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं.

 पिछले दिनों बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं समेत दोनों डिप्टी सीएम  दिल्ली गए थे.खबर आई कि बीजेपी की तरफ से भी मंत्रियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं. लेकिन अभी तक बीजेपी की तरफ से इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के बीच दोनों दलों के नेता यानी बीजेपी और जेडीयू लगातार सब कुछ ठीक होने और जल्द ही सरकार के विस्तार की बात लगातार कह रही है.

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी नेता लगातार ये कहते रहे हैं कि  अब मंत्रिमंडल का बहुत जल्द होने वाला है. अब विलंब नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार को विशेषाधिकार है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू अपने मंत्रियों का नाम तय कर चुकी है लेकिन बीजेपी की सूचि का वो इंतज़ार कर रहे हैं.पुराने कई ऐसे नेता है जो पिछली सरकार में मंत्री थे कैबिनेट विस्तार में जगह मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Share This Article