नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार का रास्ता साफ़,BJP की तैयार है सूची.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही बिलम्ब के बारे में पूछी जाने पर पत्रकारों से कहा था कि अभीतक उन्हें बीजेपी की तरफ से मंत्रियों के नाम की सूचि नहीं मिली है.लेकिन देर शाम बीजेपी के नेताओं के सीएम हाउस पहुँचने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना बढ़ गई है.ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के नेता मंत्री की सूचि सौंपने के लिए नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.सूत्रों के अनुसार  नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होगा.

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के बीच दोनों दलों के नेता यानी बीजेपी और जेडीयू लगातार सब कुछ ठीक होने और जल्द ही सरकार के विस्तार की बात कह रहे थे. जबकि विपक्षी दल इसे लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बीजेपी पर विपक्ष हमलावर थे.मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देर का ठीकरा खुद मुख्यमंत्री बीजेपी पर फोड़ रहे थे.लेकिन अब लगता है कि बीजेपी ने नाम तय कर लिया है.उनकी सूचि लेकर आज वो मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं.

बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, जिसमें से 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं. साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं. जबकि जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी इस्तीफा दे चुके हैं और फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में करीब 21 नए लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक नए मंत्रियों के नाम जारी नहीं किए गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्‍य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था.

सोमवार को पटना में पीएमसीएच अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे नीतीश कुमार ने बड़े ही सधे अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा था कि मंत्रियों की लिस्ट जैसे ही आ जाएगी मंत्रिमंडल का विस्तार उसी दिन हो जाएगा.ये सबको पता है कि पर्याप्‍त संख्‍या में मंत्री न होने के कारण एक-एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्‍मेदारी है. नीतीश का इशारा बीजेपी की तरफ था.

Share This Article