दीपक कुमार को फिर मिला एक्सटेंशन, आगे भी बने रहेंगे बिहार के मुख्य सचिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्य सचिव के पद पर आगे भी दीपक कुमार बने रहेगें.गौरतलब है कि दीपक कुमार को तीसरी बार सेवा विस्तार मिला है.इसके पहले बिहार सरकार की सिफारिश पर दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है. दो बार सेवा विस्तार मिलने के बाद इसी महीने यानी फरवरी 2021 तक कार्यकाल है., पिछले महीने ही नीतीश सरकार ने मुख्य सचिव के 6 महीने का सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने बिहार की अनुशंसा स्वीकृत कर लिया है और मुख्य सचिव को 6 महीने का सेवा विस्तार फिर से दे दिया है.

गौरतलब है कि  दीपक कुमार 1 जून 2018 को पहली बार मुख्य सचिव बने थे. फरवरी 2020 में ही उनकी सेवा समाप्त हो रही थी. जिसके बाद से 6-6 महीने का दो बार विस्तार मिल चुका है. हालांकि तीसरी दफे एक्सटेंशन का पत्र अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन जानकारी पहुंच गई है. केंद्र सरकार द्वारा दीपक कुमार को 6 महीने मुख्य सचिव के पद पर बने रहने के लिए सेवा विस्तार कर दिया गया है.हालांकि अभीतक आधिकारिक पात्र जारी नहीं हुआ है.

दीपक कुमार बिहार के ऐसे पहले मुख्य सचिव होंगे जो लगातार तीन दफे सेवा विस्तार मिला है.दीपक कुमार एक तेज तर्रार अधिकारी हैं.केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का उन्हें अनुभव है.उन्हें एक बेहतर टास्क मास्टर माना जाता है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके ऊपर बहुत भरोसा करते हैं.

Share This Article