सिटी पोस्ट लाइव: पटना स्थित पीएमसीएच के नए बिल्डिंग का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे. दरअसल, PMCH को पुनर्विकसित परियोजना के मुताबिक नए सिरे से बनाना है. वहीं जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के नए बिल्डिंग की लागत करीब 5 हजार करोड़ है. इस लागत से PMCH को नए सिरे से बनाया जायेगा जो कि विश्वस्तरीय होगा.
आज बिल्डिंग के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित होंगे. वहीं खबर की माने तो, यह वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है जिसमें एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड की भी व्यवस्था रहेगी.
साथ ही पीएमसीएच परिसर में यह हेलीपैड इमरजेंसी भवन के ऊपर बनेगा. इस अस्पताल में 500 बेड वाला आईसीयू भी बनाया जाएगा साथ ही टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था होगी. PMCH के नए कैंपस में भवन का एरिया करीब 78 लाख वर्गफीट का होगा. यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए 1626 की क्षमता वाला छात्रावास भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए 644 आवास बनाए जाएंगे और 550 नसों के लिए छात्रावास के साथ-साथ 360 स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे. पीएमसीएच के नए बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं होंगी ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो.