शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम किया स्थगित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आश्वासन के बाद राज्य के पारा शिक्षकों ने 10 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय कुमार दुबे ने रविवार को यह जानकारी दी। संजय दुबे ने रविवार को बताया कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों से 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव को वापस लेने की अपील अखबार के माध्यम से की है। साथ ही ये भी भरोसा दिलाया है कि उनके लौटते ही पारा शिक्षकों का काम सर्वप्रथम करेंगे। अखबार के माध्यम से अपील के पश्चात रविवार की सुबह मंत्री ने स्वयं दूरभाष के माध्यम से राज्य इकाई के दो सदस्यों से भी अपील की। इसके बाद राज्य इकाई के सदस्यों ने विचार विमर्श कर 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रस्तावित “वादा पूरा करो प्रदर्शन” कार्यक्रम को बजट सत्र की पूर्व संध्या तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।
शिक्षा मंत्री के लौटते ही राज्य इकाई उनसे मुलाकात कर एक-एक समस्याओं पर चर्चा करेगी। मंत्री से मिलने के बाद राज्य इकाई की बैठक आहूत की जाएगी एवं आगे की रणनीति (आवश्यकतानुसार बजट सत्र के क्रम में प्रदर्शन/घेराव आदि) तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई तमाम पारा शिक्षकों से धैर्य की अपील करती है। उन्होंने कहा कि हम ये जानते हैं कि किसी कार्यक्रम की तैयारी करने में कितनी मेहनत लगती है लेकिन कभी-कभी परिस्थिति वश निर्णय में बदलाव करना पड़ता है।