सिटी पोस्ट लाइव : उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है। इस बीच उन्होनें अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग बुलायी है ।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी-अभी मुझे इस घटना की जानकारी मिली है। मैं इस मसले पर अधिकारियों से बात कर रहा हूं। चूंकि ये गंगा नदी से जुड़ा मामला है, ऐसे में इस घटना के बाद यहां भी अलर्ट रहने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस मसले को लेकर हम अभी तुरंत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इससे पहले नीतीश ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया। नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत व बचाव कार्यों में लगे लोगों के लिए प्रार्थना। इस आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है। हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्पर्क में हैं।
उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत व बचाव कार्यों में लगे लोगों के लिए प्रार्थना। इस आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है।
हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्पर्क में हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 7, 2021
गौरतलब है कि उत्तराखंड में जोशीमठ से 24 किलोमीटर दूर पैंग गांव से ऊपर ग्लेशियर फटने की घटना की वजह से आई बाढ़ के कारण ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कुछ झूला पुल भी इसकी चपेट में आए हैं।
इसके अलावे एनटीपीसी के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के डैम साइड बराज साइट को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है। प्रशासन ने अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है, उन्हें वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है।