केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की चाय वाले से बात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शनिवार को साइकिल से भ्रमण के दौरान मोरहाबादी में चाय की दुकान लगाने वाले बबूआन मटका चाय वाले से बातचीत की। साथ ही उसके यहां चाय भी पी। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली और मैं हूं डिजिटल योजना की भी जानकारी ली। चाय दुकान वाले ने बताया कि कोरोना समय में सरकार की ओर से 10000 रुपये उपलब्ध कराया गया था, जिससे उनकी दुकान फिर से चलने लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से लोग यहां डिजिटल पेमेंट करते हैं।