बंडामुंडा-रांची के बीच 158.50 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण होगा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रेल मंडल में रेल विकास कार्यों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है । वर्ष 2021- 22 के बजट में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास के कार्यों तथा अन्य कार्यों के लिए प्रावधान किए गए हैं । इस वर्ष का फोकस भविष्य की हर परिस्थिति के लिए भारतीय रेल को तैयार करना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, नवप्रवर्तन तथा अनुसंधान एवं विकास, मानव पूंजी को सुदृढ़ बनाना और न्यूनतम सरकार तथा अधिकतम शासन है ।  वित्तीय वर्ष 2021- 22 में रेल विकास कार्य हेतु रांची रेल मंडल में  कई प्रमुख प्रावधान किया गया है एवं राशि आवंटित की गई है ।

बंडामुंडा – रांची के बीच 158.50 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्यपूरा किया जाएगा, जबकि रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल और रख रखाव के 72 करोड़ रुपयेरुपये उपलब्ध कराये गये है। इसके अलावा रांची मंडल में 5 स्टेशनों पर सेंट्रलाइज पैनल के लिए 30 करोड़ रुपयेका प्रावधान किया गया है। साथ ही लोधमा – पिस्का लिंक लाइन 17 किलोमीटर के लिए 20 करोड़ रुपयेउपलब्ध कराये गये है। इसी तरह से रांची में टाइप-2 के 151, टाइप-3प् के 8 क्वार्टरों के निर्माण के लिए 6 करोड रुपये और रांची मंडल पर समपार फाटकों के स्थान पर 13 नॉरमल हाइट सबवेके लिए 01 करोड़ रुपयेमंजूर किये गये है।

Share This Article