लालू की तबियत में हुआ सुधार, 13 दिनों से दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता और राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 13 दिनों से दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती हैं. वहीं खबर है कि उनके तबियत में अब तेजी से सुधार आ रहा है. बता दें कि, पिछले दिनों उनकी तबियत बहुत ख़राब हो गयी थी. जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली के AIIMS में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उनके फेफड़े में पानी भर जाने की भी शिकायत थी. फिलहाल, लालू यादव को कार्डियक न्यूरो (सीएन) सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती रखा गया है. वहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है. दरअसल, वहां कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बता दें कि, लालू यादव को निमोनिया की भी शिकायत है. इसके साथ ही उनका किडनी अब केवल 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है.

बताते चलें कि, लालू यादव को जेल से रिहा करने के लिए तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये कैंपेन भी शुरू किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया था जिसके जरिये उन्होंने लालू यादव को जेल से रिहा करने की मांग की थी. वहीं इस कैंपेन में लालू यादव की बेटियों ने भी बढ़-चढ़कर किया था.

Share This Article