सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके है. उन्हें अब किसी का भी डर नहीं रहा. वे पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. इसी बीच घटना समस्तीपुर जिले की है, जहां भाजपा के पूर्व जिला पार्षद और उनके भतीजे पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी है. इस दौरान भाजपा नेता और उनके भतीजा बाल-बाल बचे.
पूर्व जिला पार्षद की पहचान अरुण राय के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, अरुण कुमार के भतीजे का धर्मपुर में गिट्टी और बालू का दुकान है. जहां कुछ लोगों के साथ नेता के भतीजे का वाद-विवाद चल रहा था और इसी को सुलझाने के लिए अरुण कुमार अपने भतीजे के दुकान पर गए थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने नेता के साथ मारपीट की और कई राउंड गोलियां भी चलायी.
हालांकि दोनों में से किसी को भी गोली नहीं लगी लेकिन मारपीट होने के कारण वह जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके से दो खोखे भी बरामद हुए हैं. बता दें कि, इससे पहले भोजपुर में भी नेता को गोली मारने की खबर सामने आई है. भोजपुर में पूर्व मुखिया को दो गोली मारी गयी, जिसके बाद वह घायल हो गए. वहीं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.