सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद में इन दिनों चोर उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये बदमाश दिनदहाड़े लोगों से पैसे छीनकर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग के द्वारा एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर वापस घर जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार झपट्टा मार गिरोह के तीन सदस्यों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़ित शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी राम पदारथ सिंह ने बताया है कि वे बुधवार को किसी निजी जरूरी काम से संबंधित ₹50000 निकालकर घर जाने के लिए बस स्टैंड की तरफ पैदल गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. बरबीघा थाना गेट से महज 10 मीटर की दूरी पर ही झपट्टा मार गिरोह के बदमाशों ने आकर हाथ में लिया थैला झपट लिया और उनका बैग छीन कर श्री बाबू चौक की तरफ भाग निकले.
लुटेरों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में इस घटना को अंजाम देकर प्रशासन को भी खुली चुनौती दे दी है. इस पूरी घटना का फुटेज नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले को लेकर पीड़ित द्वारा बरबीघा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार जांच पड़ताल किया जा रहा है. लेकिन बरबीघा पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है कि आखिर थाना के पास से ही ऐसी घटना निरन्तर घट रही हो तो और इंसान अपने आप को कहा सुरक्षित महसूस करेगा. अब देखना यह लाजमी होगा कि बरबीघा पुलिस को खुलेआम चुनौती देने बाले झपट्टा मार गिरोह को किस प्रकार नाकाम करती है।
शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.