सिटी पोस्ट लाइव : बिहार परिवहन विभाग ने अब वाहन मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. परिवहन विभाग ने करोड़ों का टैक्स रखने वाले राज्य के पौने चार लाख वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसके लिए विभाग की ओर से इन सभी टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस दी जाएगी. तय समय में नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर विभाग मुकदमा भी करेगा.
बता दें राज्य में निबंधित वाहनों की संख्या 89 लाख 38 हजार 621 है. ये वैसे वाहन हैं, जो केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपलोड हैं. इन निबंधित वाहनों में से तीन लाख 74 हजार 788 के मालिकों ने टैक्स जमा नहीं किए हैं. टैक्स जमा नहीं करने के कारण इन वाहनों को टैक्स डिफॉल्टर की श्रेणी में रखा गया है. इन वाहन मालिकों के यहां टैक्स के रूप में करोड़ों रुपए बकाया है. बकाएदारों में व्यावसायिक और निजी वाहन मालिक हैं. रोड परमिट सहित अन्य मदों में यह राशि बकाया .है.
नोटिस मिलने के 21 दिनों के भीतर वाहन मालिकों को उसका जवाब देना होगा. यदि इस तय अवधि में जवाब नहीं देते हैं तो वाहन मालिकों पर आगे की कार्रवाई के तहत सर्टिफिकेट केस किया जाएगा. सर्टिफिकेट केस होने के बाद डिफॉल्टरों को मुकदमे का सामना करना होगा.