सोनू सूद ने बिहार के एथलीट की मदद की, मुफ्त में घुटनों का कराया इलाज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के समय गरीबों के मसीहा बनकर उनकी मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर से अपना बड़प्पन दिखाया है. दरअसल, सोनू सूद की वजह से बिहार के एथलीट आनंद कुमार सिंह ने घुटनों का इलाज हो पाया है. आनंद कुमार सिंह नालंदा के नूरसराय के पपरनौसा गांव में छोटे से परिवार से हैं. वह एक एथलेटिक्स खिलाड़ी है.

दरअसल, आनंद कुमार एक खेल के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें घुटने में गंभीर चोट आई थी. तभी से वह अपने घुटने की बिमारी से जूझ रहे थे. जिसके कारण वह किसी भी तरह के खेल में भाग नहीं ले पा रहे थे. वहीं उनके परिवारी की आर्थिक स्थिति दयनीय थी, जिसकी वजह से वह अपने घुटनों का इलाज नहीं कर पा रहे. अपने घुटनों के इलाज के लिए आनंद कुमार सिंह ने सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगायी.

जिसके बाद सोनू सूद ने आनंद कुमार सिंह का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मुफ्त में करवाया. इसके लिए एथलीट के परिवार वालों ने सोनू सूद का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद भी दिया. बता दें कि, कोरोना काल में सोनू सूद ने बिहार के गरीबों की बहुत मदद की थी और गरीबों को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था. सोनू सूद ने लाखों गरीबों और मजदूरों की मदद की थी.

Share This Article