रुपेश के परिवार वालों ने पुलिस के खुलासे को नकारा, पत्नी और भाई ने खड़े किये सवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड का आज पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी ने पूरे अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है कि रुपेश की हत्या रोडरेज मामले में हुई है. लेकिन पुलिस के इस खुलासे पर रुपेश के परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा. रुपेश की हत्या रोडरेज मामले में हुई, इस बात को लेकर सबके मन में सवाल उठ रहे है. वहीं परिवार वालों ने इसे मानने से ही इनकार कर दिया है.

इसी मामले में रुपेश की पत्नी नीतू सिंह का कहना है कि, उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पति को इतने छोटे बात के लिए मारा गया. उनका कहना है कि उनके पति का किसी के साथ झगडा नहीं हुआ. रुपेश की पत्नी को न्याय चाहिए. साथ ही उनके भाई नंदेश्वर सिंह का कहना है कि, पुलिस का खुलासा गलत है यह मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन जो वजह बताई जा रही है कि उस पर भरोसा नहीं हो रहा.

साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्‍होंने कहा कि यदि पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया है तो वे निश्चित ही सबूतों से अपनी बात को प्रमाणित करके हम सभी को संतुष्‍ट करेंगे. इसके साथ ही रुपेश के भाई का कहना है कि, रुपेश ने रोडरेज से जुड़े किसी भी तरह के बात को नहीं बताया था. तो, रुपेश के परिवार वाले ने साफ़ तौर पर पुलिस के खुलासे को मानने से इनकार कर दिया है और बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

वहीं इस खुलासे के बाद विपक्ष की पार्टी भी नीतीश कुमार पर हमलावर बनी हुई है. एक तरफ रुपेश के परिवार वाले ने खुलासे को नकार दिया है तो वहीं विपक्ष ने भी सवाल खड़े करते हुए पुलिस के खुलासे को नकार दिया है. विपक्ष ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि नीतीश कुमार को एक बकरा फंसाने के लिए मिल गया है. वहीं परिवार वालों ने कहा है कि पुलिस असली अपराधी को छुपा रही है.

Share This Article