पूर्णिया : शराब तस्कर की गाड़ी ने दो जवानों को कुचला, एक होमगार्ड जवान की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब माफियाओं द्वारा बड़ी बड़ी खेफ दूसरे राज्यों से बिहार लायी जा रही है. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लगातार शराब की बड़ी खेपें पकड़ी भी जाती है. इस दौरान पुलिस अपनी जान भी जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य पूरा करते हैं. ऐसा ही मामला पूर्णिया से सामने आया है, जहां दो जवानों को शराब माफियाओं की गाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

घटना बायसी थाना के दालकोला चेक पोस्ट की है. जहां शराब तस्करों ने बोलेरो से दो होमगार्ड जवानों को कुचल दिया. इस घटना में जहां एक होमगार्ड जवान गणेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जवान विद्यानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने बताया कि बंगाल की ओर से एक बोलेरो में शराब लेकर तस्कर जा रहे थे. इसी दौरान होमगार्ड जवानों गणेश पासवान और विद्यानंद कुमार ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो दोनों को कुचलते हुए भागने लगा. तभी बोलेरो गार्डनर से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गया लेकिन बोलेरो पकड़ा गया.

जांच के बाद गाड़ी में करीब 182 लीटर विदेशी शराब मिला है. वहीं होमगार्ड कार्यालय में शहीद होमगार्ड जवान गणेश पासवान को जवानों ने श्रद्धांजलि दी. सूचना मिलते ही जानकीनगर से उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Share This Article