सीएम नीतीश से फिर मिले उपेन्द्र कुशवाहा, कहा-राजनीति अलग है, भाई के रूप में कभी अलग नहीं हुए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब आने लगे हैं. विधान सभा चुनाव में भले बात नहीं बन पाई लेकिन अब दोनों करीब आने लगे हैं. रविवार को उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. दोनों की करीब 45 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात हुई है. नीतीश कुमार के साथ उपेन्द्र कुशवाहा की इस मुलाक़ात को लेकर सियासी गलियारे में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.

लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मुलाक़ात को औपचारिक बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रिश्ते कभी खराब नहीं रहे. राजनीति अलग- अलग है, जो चल रही है. भाई के रूप में हम कभी अलग नहीं हुए, हम साथ हैं.  उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की हम दोनों राजनीति करते हैं, दोनों की अपनी राजनीति है. ये व्यक्तिगत मुलाकात थी, जिसके मायने नहीं
निकाले जाने चाहिए. मुलाकात तो मुलाकात है, इसमें नहीं कहते कैसी रही. कुशवाहा ने कहा की व्यक्तिगत संबंध कहीं भी किसी से रहता है.

गौरतलब है कि  इसके पहले भी उपेन्द्र कुशवाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हो चुकी है. हालाँकि इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है. लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा ने किसी भी तरह की अटकल से इंकार किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जदयू और रालोसपा के बीच तल्खी देखी जा रही थी. लेकिन चुनाव के बीच दोनों कई बार मिल चुके हैं.

Share This Article