शाहनवाज के लिए संगठन सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण, खुद को मंत्री पद की रेस से बताया बाहर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हाल में बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की है. उसी दौरान खबर थी कि शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री का पद दिया जा सकता है. बता दें कि, शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए थे.

वहीं अब खुद शाहनवाज हुसैन ने इस बात की पुष्टि कर दी है. दरअसल, शाहनवाज हुसैन आज सुपौल पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सामने खुद को मंत्री पद की रेस से बाहर बताया है. उनका कहना है कि उनके लिए संगठन सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण है. उनके लिए गौरव की बात है कि वह दिल्ली में केंद्रीय टीम के साथ काम कर रहे हैं और साल 2005 से केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल है.

बात दें कि शाहनवाज हुसैन पिछले डेढ़ दशक से बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और यह उनके लिए बड़ी बात है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के साथ इस समिति के सदस्य हैं.

Share This Article