नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों की गला रेतकर निर्मम हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक़्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास से आ रही है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो युवकों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. घटना की सूचना तब मिली जब सुबह ग्रामीण टहलने के लिए बाहर निकले थे. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना को दी गई. जहां पुलिस ने शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ़्तीश में जुट गई है. फ़िलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.

युवक कहां का रहने वाला है कौन है और किस कारण से दोनों की हत्या की गई है, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में पहचान के लिए पूछा जा रहा है. दोनों की हत्या किन कारणों से की गई है, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पा रही है. फिलहाल दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस शवों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद ले रही है.

नालंद से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article