प्रोटोकॉल भूल गए कुलपति, डेढ़ घंटे तक मंच पर कराया  डिप्टी सीएम रेणु देवी को इंतजार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम में  डिप्टी सीएम रेणु देवी को कुलपति से मिलने के लिए डेढ़ घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा.खबर के अनुसार कुलपति ने बिहार की डिप्टी सीएम (Bihar Deputy CM) के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को भी मंच पर पूरे डेढ़ घंटे तक इंतजार कराया और खुद कॉलेज परिवार से अपनी खातिरदारी करवाते रहे. मोतिहारी नगर के प्रतिष्ठित एलएनडी कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने डिप्टी सीएम रेणु देवी तो पूर्व से निर्धारित समय पर पहुंचीं, लेकिन कार्यकम से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय नदारद रहे. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक डिप्टी सीएम रेणु देवी कुलपति का कार्यक्रम मंच पर आने का इंतजार करती रहीं.

डिप्‍टी सीएम के साथ मंच पर ही पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राधामोहन सिंह भी शामिल रहे. करीब डेढ़ घंटे के बाद कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय कॉलेज पहुंचे तो वो मंच पर आने की बजाय प्राचार्य कक्ष में चले गए. उनके पहुंचने के साथ ही कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी कर्मी कुलपति के आवभगत में इस कदर मशगूल हुए कि डिप्टी सीएम के प्रोटोकॉल को ही भूल गए.

कुलपति के आने के बाद भी डिप्टी सीएम मंच पर ही उनके और प्राचार्य के आने का इंतजार करती रहीं. इस दौरान प्राचार्य कक्ष में कुलपति का पूरा कॉलेज परिवार आवभगत करता रहा और प्रोटोकॉल को भूल गया. करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय कार्यक्रम मंच में पहुंचे तब जाकर मंच पर डिप्टी सीएम सहित अतिथियों का स्वागत शुरू हो सका. मोतिहारी में हुए इस कार्यक्रम में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (Bihar University) के कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय डिप्टी सीएम रेणु देवी पर भारी पड़ते दिखे

Share This Article