गोलियों से लहूलुहान बेगूसराय, 24 घंटे में 3 घटना, 1 कर्जदार की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने घर पर चढ़कर एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।आनन फानन में घर वालों ने जख्मी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। दूसरी तरफ सरे शाम हुई गोलीबारी की घटना से बौखलाई पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि बीते 24 घण्टों में तीन गोलीबारी की घटना ने जिले को लहूलुहान कर अशांति फैलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा है।

एक ओर अपराधियों के करतूत ने जहां पुलिस की नींद हराम कर दी है वहीं जिलेवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दी है।ताजा मामला डंडारी थाना क्षेत्र की है जहां हथियार से लैस लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने घर पर चढ़ गया और बाहर बुलाकर पीड़ित को गोली से छलनी कर हथियार लहराते मौके से फरार हो गया। घायल की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 राजोपुर निवासी शिवजी यादव का लगभग 38 वर्षीय पुत्र मंजेश कुमार यादव के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि वह घर में अपने बाथरूम से निकला ही था कि तभी लगभग 5 हथियार लैस अपराधी घर पर आ धमका और उसे बाहर बुलाते ही ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर हथियार लहराते मौके से फरार हो गया। वही डंडारी थाना अध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकरअन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। फिलवक्त शहर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article