सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। प्रोमोशन की लिस्ट में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं।लिस्ट में साल 2012 और 2018 बैच के अधिकारी शामिल हैं। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से लेकर दिलनवाज अहमद भी लिस्ट में शामिल हैं।
बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन सभी अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। प्रमोशन पाने वालों में कुमार आशीष, सुशांत कुमार सरोज, राकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, आनंद कुमार, दीपक रंजन, रमण कुमार चौधरी, शैलेश कुमार सिन्हा, इनामुल हक और आमिर जावेद शामिल हैं।